रायपुर पुलिस :– थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 04 सटोरियें गिरफ्तार

रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव के अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालन करने वाले कुल 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में कार्यवाही किया गया। कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-

01. आरोपी संजय कुमार गोंड पिता मुन्नर गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी गोगांव बजरंग नगर, गायत्री अस्पताल के पास थाना गुढियारी जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 4,500/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 299/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 एवं 07 के तहत कार्यवाही किया गया है।

02. आरोपी राजेन्द्र बंजारे पिता रामगुलाल बंजारे उम्र 45 वर्ष निवासी थाना धरसीवां जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 21,550/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 300/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 के तहत कार्यवाही किया गया है।

03. आरोपी अमीत धृतलहरे पिता बिकाऊ धृतलहरे उम्र 26 वर्ष निवासी बाजार चौक गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 20,400/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 301/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 एवं 07 के तहत कार्यवाही किया गया है।

04. आरोपी चन्द्र कुमार दासवानी पिता खेमचन्द्र दासवानी उम्र 56 वर्ष निवासी बजरंग नगर गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 11,520/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 302/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 एवं 07 के तहत कार्यवाही किया गया है।

Leave a Comment