थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक मालधका रोड पास आरोपियों को पकड़ा गया गांजा के साथ रंगे हाथ।
एटीएस की टीम एवं थाना गंज पुलिस के द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही।
रायपुर- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
थाना गंज स्टॉप को सूचना प्राप्त हुई कि तेलघानी नाका चौक पास माल धक्का रोड मे 02 लड़का और 02 लड़की अपने पास दो ट्रॉली बैग एवं दो पिट्ठू बैग में गांजा रखें है तथा बिक्री करने ले जाने खड़े हैं, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एटीएस तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम 01. श्याम तांडी पिता तेजनाथ तांडी निवासी स्टेशन चौक कुमारी रूपनगर उड़िया बस्ती जिला दुर्ग 02. शिवा बघेल पिता नकुल बघेल निवासी कोटा स्टेडियम के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर और लड़कियों द्वारा अपना नाम 01. निशा बग्गा एवं इशा बग्गा निवासी भिलाई 3 जिला दुर्ग होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें दोनों ट्राली बैग एवं दोनों पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर हरे रंग के पॉलिथीन के अंदर 23 पैकेट गांजा रखा होना पाया गया ।
जिस पर थाना गंज पुलिस द्वारा आरोपियान 01. श्याम तांडी पिता मतीराम तांडी उम्र 35 साल पता स्टेशन चौक कुम्हारी रूपनगर उड़िया बस्ती जिला दुर्ग 02. शिव बघेल पिता नकुल बघेल उम्र 35 साल पता कोटा स्टेडियम के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर 03. निशा बैगा उम्र 26 साल और ईशा बैगा उम्र 21 साल दोनों निवासी भिलाई तीन मस्जिद के पीछे जिला दुर्ग के कब्जे से कुल 23 किलो 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 230000/-रुपए एवं घटना में प्रयुक्त पांच नग मोबाइल वाहन स्कूटी एक्सेस जुमला कीमती 448000/- रुपए को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20b एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने सेआरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 160/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01.श्याम तांडी पिता मतीराम तांडी उम्र 35 साल पता स्टेशन चौक कुम्हारी रूपनगर उड़िया बस्ती जिला दुर्ग 02. शिवा बघेल पिता नकुल बघेल उम्र 35 साल पता कोटा स्टेडियम के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर 03. निशा बग्गा पिता परमेश्वर बग्गा उम्र 26 साल 04. ईशा बग्गा पिता परमेश्वर बग्गा उम्र 21 साल दोनों निवासी भिलाई तीन मस्जिद के पीछे जिला दुर्ग छ.ग.
कार्यवाही में एटीएस की टीम एवं थाना गंज से उपरीक्षक अनिल साहू, प्रधान आरक्षक 1757 राजेश निषाद, महिला प्रधान आरक्षक 1674 दुर्गा बघेल चौधरी,आरक्षक 2362 जितेश माझी, आरक्षक 1924 अशोक राठौर, आरक्षक 558 शुभम शर्मा, महिला आरक्षक 750 उत्तर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है