रायपुर पुलिस:– कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं सट्टा संचालित करते 03 आरोपी गिरफ्तार..प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर रवि साहू सहित अन्य है फरार, जिनकी की जा रहीं है पतासाजी

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 20 सदस्यीय टीम द्वारा की गई रेड कार्यवाही

90 पौव्वा अंग्रेजी शराब, सट्टा पट्टी, नगदी रकम 1,21,050/- रूपये कीमती लगभग 1,32,000/- रूपये जप्त

प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर रवि साहू सहित अन्य है फरार, जिनकी की जा रहीं है पतासाजी

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने के साथ ही सट्टा संचालन किया जा रहा है।

रायपुर:वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 20 सदस्यीय टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री करते तथा पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते 03 आरोपियों को पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोह. रफीक खान, घनश्याम शर्मा एवं अरूण सोना होना बताने के साथ रवि साहू निवासी कालीबाड़ी रायपुर द्वारा शराब बिक्री तथा सट्टा संचालित करवाना बताया गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90 पौव्वा अंग्रेजी शराब, 28 पन्ना सट्टा पट्टी, नगदी रकम 1,21,050/- रूपये, डाट पेन, तख्ती, कार्बन का टुकडा जुमला कीमती लगभग 1,32,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 352/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी रवि साहू सहित अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपी रवि साहू थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध गंभीर मामलों सहित अन्य प्रकरणों के 04 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

01. मोह. रफीक खान पिता स्व. शमसुजमा खान उम्र 35 साल निवासी हाण्डी पारा शिव नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर।

02. घनश्याम शर्मा पिता स्व. गुप्तेश्वर शर्मा उम्र 49 साल निवासी शर्मा आरा मिल के पीछे शर्मा मोटर्स सर्वाेदय नगर पचपेडी नाका थाना राजेन्द्र नगर रायपुर।

03. अरूण सोना पिता स्व. परमेश्वर सोना उम्र 45 साल निवासी गांधी नगर कालीबाडी थाना सिटी कोतवाली रायपुर।