रायपुर – प्रार्थिया सरिता चन्द्राकर ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिव विहार कालोनी देवनगरी रायपुरा डी.डी.नगर रायपुर में रहती है। दिनांक 10.06.2024 को प्रार्थिया सुमित बाजार रायपुरा से रात्रि करीबन 08ः40 बजे अपने घर जा रहीं थी, कि अपने घर पास पहुंची थी। इसी दौरान एक अज्ञात लडका जो अपने मुंह में स्कार्फ बांधा हुआ था प्रार्थिया के पीछे से आगे निकला उसके बाद वापस आकर उसके गले में पहने सोने की मंगल सूत्र को झपट्टा मारकर चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 250/24 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चैन स्नेचिंग की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपी के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपी द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में भी लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चैन स्नेचिंग के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त गोगांव गुढ़ियारी निवासी शैलेष किशन बागडे के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शैलेष किशन बागडे की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चैन स्नेचिंग की घटना के संबंध मंे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नवीन मिश्रा एवं निखिल के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी नवीन मिश्रा की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक घटना को तीनों पल्सर मोटर सायकल में घटना स्थल पास गये तथा आरोपी शैलेष किशन बागडे एवं निखिल दोनों घटना स्थल से थोड़ी दूर में खड़े थे तथा आरोपी नवीन मिश्रा प्रार्थिया के गले से सोने की मंगल सूत्र को खींचा था एवं तीनों पल्सर मोटर सायकल में सवार होकर फरार हो गये थे।
आरोपी शैलेष किशन बागडे एवं नवीन मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग सोने का मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एम पी/50/जेड बी/9418 तथा 02 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी निखिल फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शैलेष किशन बागडे पिता किशन बागड़े उम्र 40 साल निवासी चुलौद थाना गोंदिया जिला गोंदिया (महाराष्ट्र)। हाल पता – सीतानगर गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।
02. नवीन मिश्रा पिता राजेश मिश्रा उम्र 26 साल निवासी बैहर थाना बैहर जिला बालाघाट (म.प्र.)। हाल पता – इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 ए/212 थाना डी.डी.नगर रायपुर।