रायपुर पुलिस :–थाना राखी क्षेत्रातंर्गत सेक्टर-28 स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- प्रार्थी नीरज कुमार राय ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नवागांव राखी में रहता है तथा उसका एक अन्य मकान दशहरा मैदान के सामने नवागांव सेक्टर 28 में स्थित है, जहाँ पर समय-समय पर आकर रहता है। प्रार्थी दिनांक 06.01.2025 को दशहरा मैदान के पास स्थित मकान में ताला लगाकर अपने सेक्टर-29 के मकान में चला गया था। दिनांक 11.01.2025 को सुबह अपने नवागांव स्थित मकान में पहुंचने पर देखा तो उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा ताला कुण्डी में लटका हुआ था। अंदर जाने पर देखा तो घर का सभी सामान बिखरा हुआ था तथा घर में रखंे एल सी डी, लैपटॉप, सांउड सिस्टम, कारवां सहित अन्य समान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 06/25 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी राखी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियांें के निर्देशन व थाना प्रभारी राखी के नेतृत्व में थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध मंे प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी छोटू टण्डन उर्फ छिंदी एवं रितेश खुंटे के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी छोटू टण्डन उर्फ छिंदी एवं रितेश खुंटे को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी छोटू टण्डन उर्फ छिंदी एवं रितेश खुंटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एलईडी टी.व्ही., साउंड सिस्टम, लैपटॉप एवं अन्य सामान जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

01. छोटू टण्डन उर्फ छिंदी पिता पंचूराम टण्डन उम्र 20 साल निवासी नवागांव सेक्टर – 28 थाना राखी जिला रायपुर।

02. रितेश खुंटे पिता राजेन्द्र खुंटे उम्र 20 साल निवासी तेंदुआ थाना राखी जिला रायपुर।