अभियान के तहत सभी नशेड़ियों बदमाशों अड्डे बाजों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे पारिवारिक कलह, जीवन में अवसाद,अकुशल, शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थ रहना आदि समस्या की जानकारी व रोकथाम के संबंध में भी जानकारी दिया गया
दिनांक 23.05.2024
जिला रायपुर छत्तीसगढ़
नाम आरोपी =
- पीयूष देवांगन पिता मुकुल राम देवांगन उम्र 18 वर्ष निवासी भाटा गांव
- आकाश बाग पिता श्याम बाग उम्र 22 वर्ष निवासी भाटा गांव
- शंकर तांडी उर्फ मोंटू पिता गंगाराम तांडी उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरापारा
- सोमेश वर्मा पिता शत्रुघ्न वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी महामाई पारा पुरानी बस्ती
- सागर साहू पिता राम रतन साहू उम्र 19 वर्ष निवासी रामनगर चंगोराभाठा
- रवि सारथी उर्फ रजत पिता विक्रम सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी लाखे नगर
- लक्की सारथी पिता अजय सारथी उम्र 34 वर्ष निवासी टिकरापारा
- सावन सोनी पिता स्वर्गीय अरुण सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी सिटी कोतवाली
- शेखर वर्मा पिता वीरेंद्र वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरापारा
- प्रहलाद महानंद पिता वासु महानंद उम्र 27 वर्ष निवासी पुजारी नगर सिटी कोतवाली
- निक्कू सारथी पिता राजकुमार सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी डंगनिया डी.डी.नगर
- विकास महानंद पिता लाल किशोर महानंद उम्र 21 वर्ष निवासी बंधवा पारा पुरानी बस्ती
- राजा भौमिक पिता ही हिरेंद्र भौमिक उम्र 32 वर्ष निवासी आजाद चौक
- चंद्र प्रकाश तुग्गा पिता कमल सिंह टुग्गा उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद चौक
- ओमकार देवांगन पिता कृष्णा देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान नगर पुरानी बस्ती
- दुर्गेश साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू चंगोरा
- दीपक साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी चंगीरा भाटा
- सूरज साहू पिता दद्धी कुमार साहू उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरापारा
- भुवनेश्वर प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय सूखे लाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी टिकरापारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन लाल पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अड्डेबाजों नशेड़ी यो, बदमाशो को गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया।
अभियान कार्यवाही के दौरान थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी कर रहे बदमाशो व नशेड़ियों को पकड़कर शहर में हो रहे हैं अपराधों के रोकथाम व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 19 बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया साथ में निजात अभियान के तहत सभी नशेड़ियों बदमाशों अड्डे बाजों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे पारिवारिक कलह, जीवन में अवसाद,अकुशल, शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थ रहना आदि समस्या की जानकारी व रोकथाम के संबंध में भी जानकारी दिया गया व नशे से दूर होकर अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जीने के बारे में भी बोला गया जिससे बदमाशों द्वारा नशा मुक्त होने का आश्वासन दिया गया है।