Raipur news:एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह द्वारा थाना ख़मतराई व चेकिंग पॉइंटो का औचक निरीक्षण किया गया !

Toran Kumar reporter

Raipur:एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह द्वारा थाना ख़मतराई व चेकिंग पॉइंटो का औचक निरीक्षण किया गया ! नाइट पैट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के दस्तावेजो का अवलोकन किया और थाने के अधि./कर्म. को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l