शिवसेना शिंदे गुट के रायपुर जिला उपाध्यक्ष देवराज साहू के नेतृत्व मे न्यू राजेंद्र थाना क्षेत्र मे बढ़ रही अपराध,सुखा नशा के विरोध थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की गई । देवराज साहू ने बताया सुखा नशा के कारण ही जगह – जगह लूट-पाट चाकू बाजी को बढ़ावा मिल रहा है जिसके कारण शहर का माहौल खराब हो रहा है । और शहर मे सुखा नशा का व्यापार राजेंद्र नगर थाना के अंतर्गत खूब फुल फल रहा है जिसको बंद कराने की मांग को लेकर शिवसेना रायपुर जिला इकाई के द्वारा सैकड़ो की संख्या मे थाना के बाहर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमे मुख्यरूप से प्रदेश नेता आशीष परिडा,संजय सोनकर, किशन साहू,गोविंद साहू,संजू साहू,नरेन्द प्रजापति,तरुण,गिरिराज,बबलू सोना,सागर कुम्हार,आकाश मसी,जॉनी मोंगराज,कमल,धनंजय,मनीष,नरेश,लोकेश,हीरेन्द,खिलेश,परमेश्वर के साथ सैकड़ो की संख्या मे शिवसैनिक उपस्थित हुए ।