Raipur news:रायपुर में पुलिस द्वारा मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग में कई कार्यवाहियां।

रायपुर में पुलिस द्वारा मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग में कई कार्यवाहियां। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह SantoshSinghIPS द्वारा सीएसपी के साथ औचक निरीक्षण किया गया! फोर्स को ब्रीफिंग कर लगाये गए नाईट चेकिंग पॉइंट व नाईट अफसरों देर रात चेकिंग करते रहे!