Raipur news-राजधानी रायपुर में बड़े कांड का खुलासा, 100 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। आधी रात को पुलिस ने पकड़ा…

Toran Kumar reporter-रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव से ठीक पहले रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। देर रात डीडी नगर थाना इलाके में एक कार से 100 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यह गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य राज्यों में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

पुरुष और दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मौके से एक पुरुष और दो महिला तस्करों को हिरासत में लिया है। कार की तलाशी के दौरान गांजे से भरे कई बोरों का जखीरा मिला, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लंबे समय से राज्य की सीमाओं के रास्ते नशे का कारोबार चला रहा था।

उड़ीसा के बताए जा रहे हैं तस्कर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तस्कर उड़ीसा के रास्ते नशे की सप्लाई कर रहे थे और राज्योत्सव से पहले इस खेप को रायपुर लाने की कोशिश में थे। यह कार्रवाई राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि आज यानी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जा रहा है और राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं।

पुलिस ने शुरू की पूछताछ

राजधानी रायपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में यह बरामदगी बड़ी मानी जा रही है। डीडी नगर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे की यह खेप किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।