रायपुर नगर निगम जोन 3.राजस्व विभाग द्वारा संपत्तिकर के बकायेदार क्रिस्टल आर्केड स्थित 7 दुकानों को सीलबंद किया गया


रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार निगम हित में निरंतर जारी बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 03 के अंतर्गत क्रिस्टल ऑरकेड में स्थित दुकान नं. 504 श्री अजय कुमार खेरिया दुकान नं. 133 श्रीमति सरिता गोयल, दुकान नं. 138 श्रीमति आशा राठौर, दुकान नं. 140 श्रीमति प्रिति सिन्हा, दुकान नं. 212 सिकाई इन्टरप्राईजेस प्रा. लि., दुकान नं. 213 श्री रमन गोयल, दुकान नं. 214 श्री योगेश गोयल कुल 7 दुकान को संपत्तिकर की बकाया राशि 198983 रू के लिए सील किया गया । इसी तारतम्य में दुकान नं. 133, 212, 213, एवं 214 पर कार्यवाही की गई जिससे दुकान स्वामी द्वारा मौके पर ही 110780 रू. का तत्काल भुगतान किया गया । इसी तारतम्य में कार्यवाही की गई जिससे स्वदेशी जागरण फाउनडेसन पार्किंग दिनेश केशव बाकरे राजा तालाब मधुपिल्ले चैक को संपत्तिकर की बकाया राशि 391584 रू. के लिए सील किया गया। इसी तारतम्य श्री नवदीप सिंह चांवला मारूति सुजुकी ड्राईविंग स्कूल को संपत्तिकर की बकाया राशि 180930 रू. के लिए सील किया गया। जोन आयुक्त श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर सहा. राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में व उनकी राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक श्री पे्रमचंद दुबे , सहायक राजस्व निरीक्षक श्री पल्लव चतुर्वेदी , श्री आषुतोष तिवारी के द्वारा कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply