रायपुर: Raipur Mowa over bridge closed छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मोवा ओवर ब्रिज 6 दिनों के लिए बंद रहेगा। अगर आप भी इस रोड से गुजरते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मोवा ओवरब्रिज का फ्लाइओवर का वजन बढ़ गया है। जिस वजह से मिलिंग मशीन से पीडब्ल्यूडी कि डामर की परतें उखाड़कर इसकी नए सिरे से डामरीकरण की जाएगी। जिसके चलते यह ब्रिज 3 जनवरी यानी कल से 8 जनवरी तक बंद रहेगा।
मार्ग डाईवर्ड किया जाएगा
जिसकों देखते हुए PWD विभाग डामर की परत उखाड़कर ब्रिज की मरम्मत का काम करेगी। इस काम चलते वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, और अंडरब्रिज में भी जाम लगेगा। ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है।
आपको बता दें कि PWD विभाग ने ओवरब्रिज की मरमत के लिए 81 लाख का टेंडर जारी किया है। डामर की परत उखाड़ने का काम 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा। बता दें कि ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, जिससे अंडरब्रिज में जाम लगेगा।