रायपुर डीकेएस हॉस्पिटल ने 80 हजार का बिल ना चुकाने की स्थिति मे शव को किया जप्त कहा 80 हजार का बिल भरो और शव ले जाओ
*आर खुलासा न्यूज के कहने पर गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला एवं आकाश सोनी जी के प्रयास से परिजन को मिला शव श्री आकाश सोनी एवं गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला ने दिया वरिष्ठ पत्रकार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Toran Kumar reporter…16.7.2023/✍️

नही रहे वरिष्ठ पत्रकार ॐ दर्पण समाचार पत्र के संपादक एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के मुख्य सचेतक एवं कट्टर सनातनी छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व के प्रमुख नेतृत्वकर्ता स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह
रायपुर डीकेएस हॉस्पिटल ने 80 हजार का बिल ना चुकाने की स्थिति मे शव को किया जप्त कहा 80 हजार का बिल भरो और शव ले जाओ
आर खुलासा न्यूज के कहने पर गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला एवं आकाश सोनी जी के प्रयास से परिजन को मिला शव श्री आकाश सोनी एवं गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला ने दिया वरिष्ठ पत्रकार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश सिंह के निधन की खबर सुनते ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला डीकेएस हॉस्पिटल पहुंचे वहां पहुंचने पर ओम प्रकाश सिंह के लड़के सोनू सिंह के द्वारा पता चला की हॉस्पिटल ने वरिष्ठ पत्रकार की मृत देह को जप्त कर लिया है और कहा है की हॉस्पिटल का 80 हजार का बिल चुकाइए और शव ले जाइए इसपर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला खफा हो गए बोले जब इंसान ही नही बचा तो किस बात का बिल हॉस्पिटल के प्रबंधन टीम को काफी समझाने के बाद भी डीकेएस हॉस्पिटल के डॉक्टर बिना 80 हजार का बिल दिए शव नही देने को तैयार हुए इसपर खफा हुए गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला ने श्री आकाश सोनी जी (क्षेत्रीय सदस्य शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम मंत्रालय भारत सरकार) को फोन लगाया और हॉस्पिटल के कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी दी उसके बाद श्री आकाश सोनी जी ने हॉस्पिटल से संबंधित थाने की जानकारी मांगी फिर गोल बाजार के सीनियर इंस्पेक्टर योगेश कुमार कश्यप से बात किए उन्हे बताए की सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है की गरीब परिवार से बिल भुगतान न कर पाने की स्थिति में भी हॉस्पिटल शव को रोक नहीं सकती है फिर एक राष्ट्रीय वरिष्ठ पत्रकार का शव डीकेएस हॉस्पिटल ने किस आधार पर रोक रखा है उसके बाद गोल बाजार के सीनियर इंस्पेक्टर ने तत्काल गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला से संपर्क किया कोर्ट की आर्डर कापी की डिमांड की बोले की शुक्ला जी आप हमे आर्डर कापी दे दीजिए उसके बाद ही हम कार्यवाही को आगे बढ़ा सकते है फिर आकाश सोनी जी ने गोल बाजार के सीनियर इंस्पेक्टर को सुप्रीम कोर्ट की आर्डर कापी भेजा फिर प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद डीकेएस हॉस्पिटल ने परिजन को शव ले जाने दिया
रायपुर छत्तीसगढ़ में ये पहला ऐसा केस नही है ऐसे न जाने कितने केस है जिसमे मृतक के परिवार वालों से डीकेएस हॉस्पिटल जबरन वसूली का कार्य करती है गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह के लड़के को निर्देश दिया की पहले अंतिम संस्कार करवाओ उसके बाद डीकेएस हॉस्पिटल के खिलाफ थाने में मुकदमा करो गरीबों को लूटने का काला बाजारी जो चल रहा है डीकेएस हॉस्पिटल में वो जल्द से जल्द बंद होना चाहिए छत्तीसगढ़ के सभी हॉस्पिटल को काला बाजारी के अवैध धंधे से मुक्त करवाने का कार्य करना अति आवश्यक है जिसके लिए हम कानूनी लड़ाई अवश्य लड़ेंगे
वरिष्ठ पत्रकार का शव मिलने पर परिवार एवं मित्रगण ने आर खुलासा न्यूज को एवं गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला को हृदय से आभार व्यक्त किया उसके बाद वरिष्ठ पत्रकार का सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच अंतिम संस्कार करवाया गया वहा उपस्थित सभी सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित किया

Leave a Reply