Raipur crime: राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, भाई ने भाई को मारा चाक़ू, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम..आरोपी गिरफ्तार।

Toran Kumar reporter

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अपराध का ग्राफ फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहा है। पुलिस की गश्त और मुस्तैदी के बीच भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी लूट, चाकूबाजी, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के उरला इलाके में युवक पर चाकू से हमला किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के उरला इलाके के सतनामी चौक में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यहां पुराने पारिवारिक विवाद के चलते मोहित चतुर्वेदी ने अभिषेक गेंड्रे नामक युवक को चाक़ू मार दिया। इस घटना में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में उरला पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक रिश्ते में भाई है। आरोपी मोहित घायल युवक अभिषेक की बुआ का बेटा है।