Raipur breaking:रायपुर राजधानी सेंट्रल जेल में युवा कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, केके श्रीवास्तव के करीबी आशीष शिंदे पर ब्लेड से वार

रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने धारदार हथियार से मारा है, जिससे आशीष बुरी तरह घायल हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेलीबांधा पुलिस ने 9 दिन पहले आशीष शिंदे को केके श्रीवास्तव के फरारी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि आशीष ने आरोपी को अपनी गाड़ी में छिपाकर शहरभर में घुमाया। पुलिस की नजर से बचाने की साजिश में भी शामिल रहा।

अब जानिए कौन है KK का मददगार आशीष शिंदे ?

दरअसल, आशीष शिंदे रायपुर का सक्रिय युवा कांग्रेस नेता है। आशीष रायपुर उत्तर विधानसभा का युवा कांग्रेस अध्यक्ष है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। शिंदे के मोबाइल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की गई।

पुलिस ने बताया था कि आशीष ने KK श्रीवास्तव को फरारी में मदद की थी, जिसके सबूत CCTV फुटेज में मिले हैं। शिंदे ने आरोपी KK को कई दिन तक अपनी गाड़ी में छिपाकर घुमाया है।

पुलिस अब और नामों की तलाश में

पुलिस को शक है कि केके श्रीवास्तव के नेटवर्क में राजनीति और कारोबार से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस और साइबर क्राइम की टीम केके श्रीवास्तव के मोबाइल, बैंक अकाउंट और सोशल नेटवर्किंग चैट्स की डिजिटल फोरेंसिक जांच कर रही है।