Toran Kumar reporter
रायपुर से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तालाब में एक नवजात शिशु का शव मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप में मच गया है। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
बता दें कि, राजधानी रायपुर के प्रसिध्द विवेकानंद सरोवर जिसे बूढ़ा तालाब के नाम से जाना जाता है। उस वक्त हड़कंप मच गया। जब आज यानी रविवार की सुबह लोगों ने तालाब में एक नवजात शिशु का शव पानी में तैरते हुए देखा। जिसके बाद लोगों ने की इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शिशु के शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।