Toran Kumar reporter

राजधानी रायपुर में देवेंद्र नगर चौक पर।आंधी तूफान में…तीन का सेट बना हुआ गिरा रोड पर मौसम का मिजाज़ बदला
धूल भरी आँधियों से शहर पटा
कड़ी धूप से बचने के लिए शहर के कई रेड सिग्नल पर शेड बनाये गए हैं ,
देवेन्द्र नगर इलाके में ऐसे ही एक चौक में तेज हवा से एक शेड धराशायी हो गया
इसकी चपेट में 2 कारें आयीं लेकिन शुक्र है कोई हताहत नहीं हुआ
मौसम का मिजाज़ बदला
धूल भरी आँधियों से शहर पटा
उत्तरी और दक्षिण विछोभ के कारण बदला मौसम
अगले 3 दिनों तक मौसम के ऐसी हालात रहने के आसार।
Chhattisgarh के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिर रहे हैं।