Toran Kumar reporter..1.8.2023/✍️
VIDEO | Congress leader Rahul Gandhi met vegetable and fruit vendors at Delhi's Azadpur Mandi earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/eSNgpk4nEE
रिपोर्टर के सवाल पूछने के बाद रामेश्वर चुप होकर दाएं-बाएं देखते हैं और सिर झुकाकर गमछे से अपनी गीली आंखें सुखाते हैं. बाद में वह बताते हैं कि वह जहांगीर पुरी में किराए पर रहते हैं, 4000 किराया है. इसके बाद रिपोर्टर पूछता है कि कमाई कितनी होती है तो रामेश्वर कहते हैं 100 रुपये का रोज का भी कमाई नहीं है. इतना कहने के बाद एक बार फिर खामोशी पसर जाती है. रामेश्वर इसके बाद महंगाई पर कुछ और बातें करते हैं, फिर मंडी से खाली ठेला लेकर ही रुखसत होते दिखते हैं.
बता दें राहुल गांधी ने भी 28 जुलाई को विक्रेता का वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.