CG-Jashpur Police:रामप्रताप यादव के घर से पुलिस ने पकड़ा 16 किलो गांजा आरोपी गिरफ्तार

Jashpur Police:मामला थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुकरगांव का,

आरोपी निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव, अपने घर में रखा था, गांजे को छुपाकर,

मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस पहुंची, चेकिंग हेतु आरोपी के घर, तब आरोपी व उनके परिजन जबरन पुलिस से करने लगे विवाद घर को ताला लगा हो गए थे फरार,

पुलिस ने जब विधिवत ताला तोड़, ली घर की तलाशी, तब, सोफा, कूलर व स्कॉर्पियो में छुपाकर रखा हुआ मिला, अवैध मादक पदार्थ गांजा,

शेष फरार आरोपियों की, की जा रही है पातासाजी, शीघ्र ही किया जाएगा गिरफ्तार,

04 लाख 50 हजार के गांजे सहित, आरोपी की स्कॉर्पियो व स्कूटी को भी पुलिस ने किया जप्त,

आरोपियों के विरुद्ध थाना बागबहार में 8, 20(बी)(2)(C), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।

नाम गिरफ्तार आरोपी:- रामप्रताप यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी कुकरगांव, मोहिनीपूरी थाना बागबहार, जिला जशपुर (छ.ग.)।