रायपुर गोली कांड पर पीसीसी चीफ़ Deepak Baij ने कहा कि विष्णुदेव सरकार के हाथ से कानून व्यवस्था पूरी तरह निकल चुकी है..video

विष्णुदेव सरकार के हाथ से कानून व्यवस्था पूरी तरह निकल चुकी है. गृहमंत्री अपने विभाग को ही नहीं समझ पा रहे
-रायपुर की सड़कों पर दिन दहाड़े गोलियां चल रही है
-जगदलपुर में तलवार लहराए जा रहे हैं
-कांकेर छात्रावास में नाबालिग के साथ दुराचार हो रहा है
-कोरबा में टुकड़ों में लाश मिल रही है
-रायगढ़ में कोयला व्यवसाई गैंगवार पर उतर आए हैं। AK47 चलाई जा रही है

अगर कुर्सी सम्हल नहीं रही तो उतर क्यों नहीं जाते

बिगड़ती कानून व्यवस्था, अमानक खाद बीज, बिजली दर बढ़ोतरी और अघोषित बिजली कटौती जैसे मामलों पर हिसाब लेने आ रही है कांग्रेस, 24 जुलाई को ‘विधानसभा घेराव’ के माध्यम से बहरी सरकार के कानों तक जनता की आवाज पहुंचाना है।

Leave a Reply