नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। इलाके के मुख्य बाजार में सिंगला स्वीट्स की दुकान पर शुक्रवार देर रात कुछ बदमाशों ने फायरिंग की। गनीमत रही कि दुकान में मौजूद किसी को गोली नहीं लगी। गोलियां दुकान के सामने लगे शीशे पर लगीं। वारदात के वक्त इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी के जरिए बदमाशों को खोज रही पुलिस
शुरुआती जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाश दुकान के सामने रुके और शीशे पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। मौके से पुलिस को 4 खाली कारतूस मिले हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और रास्तों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल
जानकारी के मुताबिक, इस घटना की जांच के लिए पुलिस की क्राइम और ऑपरेशन यूनिट हर एंगल को खंगाल रही हैं। बदमाशों की फायरिंग के बाद दुकान में लगे शीशे में गोलियों के निशान बन गए हैं। बाजार में फायरिंग की वारदात के पास लोग सहमे हुए हैं। बदमाशों ने इस दुकान को निशाना क्यों बनाया अभी तक इसकी वजह भी सामने नहीं आई है।