छत्तीसगढ़।दुर्ग पुलिस एक्शन मोड पर… विशेष अभियान
के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं राजपत्रित अधिकारी
उतरे सड़कों पर

▪️स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग नेतृत्व करते हुए पाटन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर, उनका हालचाल जाना।

▪️असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के विरुद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान।

▪️शाम 7:00 से रात्रि 11:00 तक 100 से अधिक आबकारी एक्ट, 08 से अधिक जुआ सट्टा के प्रकरण, 02 गिरफ्तारी वारंट तामिल तथा 40 से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही।

▪️ 08 से अधिक राजपत्रित अधिकारियों, 20 से अधिक थाना/चौकी प्रभारियों तथा 150 से अधिक जवानों ने संभाला मोर्चा।

✍️ पुलिस अधीक्षक डां. अभिषेक पल्लव द्वारा थाना पाटन क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ किया फ्लैगमार्च, आम जनता से मिलकर किया चर्चा

✍️शाम पुलिस अधीक्षक दुर्ग डां. अभिषेक पल्लव द्वारा पाटन पुलिस एवं अधिकारियों के साथ पाटन शहर का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से मिलकर किया भेंट मुलाकात ।

भेट मुलाकात – पुलिस अधीक्षक दुर्ग डां. अभिषेक पल्लव द्वारा पाटन भ्रमण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप , जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत देवागंन एवं क्षेत्र के पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भेट मुलाकात किया इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग डां. अभिषेक पल्लव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं समस्त जनप्रतिनिधियों में नये जोश का संचार हुआ है क्योंकि पाटन शहर में पहली बार किसी पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों से सीधे मुलाकात किया है इस कारण आम जनता द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग का गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

पैदल मार्च – पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ थाना पाटन से पैदल पेट्रोलिंग करते हुये हनुमान चैक ,पुराना बाजार पाटन, वार्ड क्रं 09 ,कुम्हार पारा , नगर पंचायत पाटन होते हुये बस स्टैण्ड पाटन ,आत्मानंद चैक तक पैदल पेट्रोलिंग कर दुकानदारों ,व्यापारियों , एवं आम जनता से भेंट मुलाकात किये इस दौरान पाटन के आमजन भी जगह-जगह पुलिस अधीक्षक दुर्ग का स्वागत किये ।

चाय पर चर्चा- पुलिस अधीक्षक दुर्ग डां. अभिषेक पल्लव द्वारा पाटन भ्रमण के दौरान बस स्टैण्ड पाटन में जनप्रतिनिधियों ,दुकानदारों एवं व्यापारियों से एवं आमजन से भेट मुलाकात कर चाय पर चर्चा किया गया इस दौरान पाटन क्षेत्र के विशेषताओं के बारे में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप द्वारा विस्तार से बताया गया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी कानून व्यवस्था के संबंध में जायजा लिया एवं पुलिसिंग के संबंध में सुझाव मांगे जिसमें सभी जन प्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा पुलिस के कार्यो की सराहना की गयी ।

आभार – पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा पाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का थाना पाटन में सहयोग करने एवं सामंजस्य बैठाकर कार्य करने के संबंध में आभार व्यक्त किया ।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अंनत साहू , एसडीओपी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर , थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना एवं रक्षित केन्द्र का स्टाफ तथा नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप , जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी , शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत देवागंन ,पाटन के पार्षदगण आभाश दुबे , लिलेश वर्मा, लीलाधर वर्मा, कोमल ठाकुर, सतीश देवागंन, कैलाश देवागंन, मनीष देवागंन, प्रशांत शुक्ला, नीरज सोनी, आदित्य तिवारी, एवं अन्य जनप्रतिनिधि ,दुकानदार एवं व्यापारीगण एवं आम जन उपस्थित थे।

( दुर्ग पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।)

Leave a Reply