Toran Kumar reporter

रायपुर:छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अब शनिवार को मिलने वाली छुट्टी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई है। अब पुलिस अफसरों को हर शनिवार दफ्तर आकर काम करना होगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि पुलिस विभाग के जरूरी काम समय पर पूरे किए जा सकें और लंबित मामलों को जल्दी सुलझाया जा सके।
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) ने एक आधिकारिक पत्र जारी किया है, जिसमें पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देशों का जिक्र किया गया है।
पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि अब सभी ADG (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) को अपनी-अपनी शाखाओं में हर शनिवार मौजूद रहना होगा। साथ ही, शाखा प्रभारी और AIG (सहायक पुलिस महानिरीक्षक) स्तर के अधिकारियों को भी शनिवार को दफ्तर में रहकर काम करने को कहा गया है।