Nude Party..छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने एमपी के अनूपपुर से कथित रायपुर न्यूड पार्टी के प्रमोटर आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया है

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में न्यूड पार्टी के आयोजन के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रायपुर पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आदर्श अग्रवाल को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है और उससे गहन पूछताछ शुरू कर रही है. इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. मोबाइल से मिले डिजिटल सबूतों का विश्लेषण साइबर सेल की मदद से किया जा रहा है.

विपक्षी कांग्रेस ने इसे सरकार पर संस्कृति और नैतिकता से समझौता करने का आरोप लगाकर हमला बोला है, जबकि प्रशासन का कहना है कि वे आरोपियों को पकड़कर जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क का कैसे पर्दाफाश करती है और फरार आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है. इस मामले में आईपीसी की धारा 79 (सार्वजनिक अशांति फैलाना) और आईटी एक्ट की धारा 67/67A (अश्लील सामग्री का प्रसार और नाबालिगों को शामिल करना) सहित कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है

सोशल मीडिया बना आयोजन का जरिया
जांच में पता चला है कि इस विवादित पार्टी की योजना और प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया और निजी व्हाट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से किया गया था. आरोपी आदर्श अग्रवाल, जिसकी इंस्टाग्राम आईडी sinful-writer1 थी, ने गुप्त तरीकों से पार्टी से जुड़ी जानकारियां साझा की थीं. पुलिस ने उसके मोबाइल से सोशल मीडिया चैट, व्हाट्सऐप मैसेजेस, पैसों के लेन-देन और फार्महाउस की बुकिंग से संबंधित पुख्ता सबूत बरामद किए हैं.

फार्महाउस और क्लबों की भूमिका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस पार्टी का मुख्य स्थल SS फार्महाउस था. जांच में Hyper Club जैसे कुछ क्लबों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके संचालक इस आयोजन में शामिल थे. पुलिस अब इस फार्महाउस में होने वाली आपत्तिजनक गतिविधियों की जांच कई पहलुओं से कर रही है.

फरार आरोपियों की तलाश जारी
आदर्श की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों, उसके भाई हर्ष अग्रवाल और पिता दिनेश अग्रवाल को भी आरोपी बनाया है. ये दोनों फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, जो ट्रैकिंग, तकनीकी निगरानी और वित्तीय लेन-देन की जांच के जरिए उनकी तलाश कर रही है. रायपुर के एसएसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आरोपी किसी भी हालत में बचकर न भाग पाएं.