NSUI क़े हाथ से छिनी दिल्ली यूनिवर्सिटी की सत्ता.. ABVP ने फहराया भगवा .. अध्यक्ष पद पर आर्यन मान की हुई जीत

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनावों में इस बार छात्र राजनीति का पूरा समीकरण बदल गया। NSUI के गढ़ माने जाने वाले डीयू में BJP से जुड़े छात्र संगठन ABVP ने बड़ा उलटफेर करते हुए भगवा लहराया। अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने धमाकेदार जीत दर्ज कर NSUI से सत्ता छीन ली। आर्यन मान को 12,532 वोट मिले, जबकि जोसलीन नंदिता चौधरी को 6,132 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांसला यादव ने जीत दर्ज की। उन्हें 13,636 वोट मिले, जबकि ABVP के गोविंद तंवर को 9,483 वोट मिले।

शुरुआती राउंड से ही आर्यन मान ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंतिम परिणाम में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से पछाड़ दिया। इस जीत के साथ ABVP ने न सिर्फ अध्यक्ष पद अपने नाम किया बल्कि कैंपस की राजनीति में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।

नतीजे आते ही विश्वविद्यालय परिसर में ABVP समर्थक जश्न में डूब गए। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के बीच ‘जय श्री राम’ और ‘ABVP ज़िंदाबाद’ के नारों से कैंपस गूंज उठा।
आर्यन मान ने जीत के बाद कहा कि यह जीत छात्रों की आवाज़ और उनके विश्वास की जीत है। उन्होंने पारदर्शी प्रशासन, बेहतर सुविधाएं और छात्र हितों को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।

इस नतीजे के साथ साफ है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में अब ABVP की पकड़ पहले से ज्यादा मज़बूत हो चुकी है।