निक्की हत्याकांड में रोते-रोते पिता ने सीएम योगी से गुहार लगाई है। विपिन के सीने में गोली मारनी चाहिए थी। आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। विपिन के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।
ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में पिता का बयान सामने आया है। निक्की के पिता भिकारी सिंह का कहना है कि मुठभेड़ में विपिन के सीने में गोली लगनी चाहिए थी। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले नहीं तो उसके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। यहां बाबा की सरकार है। जिस तरह विपिन से मुठभेड़ हुई है उसी तरह से अन्य आरोपियों से भी होनी चाहिए।
अगर आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलेगी तो पुलिस अधिकारियों के ऑफिस के बाहर घेराव कर धरने पर बैठेंगे। वहीं, अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि भिकारी सिंह ने हाल ही में मर्सिडीज कार खरीदी थी जिस पर विपिन की नजर थी। विपिन मर्सिडीज की भी मांग कर रहा था।