punjab के जालंधर में शराब का ठेका बंद कराने को लेकर निहंग और पुलिस हुई आमने-सामने। पुलिस ने 5 निहंगों को हिरासत में लिया।

जालंधर। छोटी बारादरी की ताज मार्केट में शुक्रवार को निहंगों ने शराब ठेके के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। निहंग तलवारें लहराते हुए पुलिस से उलझ गए। निहंग की तलवार लगने से एसीपी मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह और बस स्टैंड चौकी के एएसआइ कुलवंत सिंह घायल हो गए।

पुलिस ने पांच निहंगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और धरना भी हटवा दिया। इससे पहले निहंगों के धरने के कारण मार्केट में करीब एक घंटा माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

रास्ता बंद करने की दी धमकी
ताज मार्केट में खुले शराब के ठेके का निहंग पिछले करीब एक सप्ताह से विरोध कर रहे थे। उनका आरोप था कि मार्केट में खुले में शराब पिलाई जा रही है।

पिछले सप्ताह भी निहंगों ने ठेके के बाहर जमकर हंगामा किया था और ठेका बंद न करने पर एक तरफ का रास्ता बंद करने की धमकी भी दी थी। तब पुलिस ने माहौल शांत करवा दिया था।

शुक्रवार सुबह फिर निहंग मार्केट में इकट्ठा हो गए और टैंट लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसीपी हरजिंदर सिंह ने कहा कि निहंगों के हंगामा करने की सूचना पर जब वे पुलिस बल के साथ पहुंचे तो युवक अमनजोत ने तलवार निकाल ली। तलवार उन्हें लगी, जिससे उन्हें खरोंच आई है।

कुलवंत सिंह की बाजू पर लगी तलवार
बस स्टैंड चौकी के एएसआइ कुलवंत सिंह की बाजू पर भी तलवार लगी। एडीसीपी आदित्य ने कहा कि हंगामा करने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। वहां निहंगों की ओर से लगाया टैंट भी हटा दिया है।

डोंट ड्रिंक एल्कोहल अदरवाइज झटका’(डेथ)
निहंगों ने धमकी देने वाला फ्लैक्स भी लगाया था। इसमें लिखा था ‘डोंट ड्रिंक एल्कोहल अदरवाइज झटका’(डेथ) अर्थात अगर यहां पर शराब पी तो होगी झटका डेथ।

पिछले शुक्रवार को भी निहंगों ने धमकाते हुए कहा था कि पिक्चर अभी बाकी है बास। निहंगों का आरोप है कि खुले में शराब पिलाने के कारण शराबी पिम्स अस्पताल में लड़कियों से अकसर अभद्र व्यवहार करते हैं। लड़कियों ने ही उन्हें शिकायत की है।

Leave a Reply