नया रायपुर:IP Club.रक्षा बंधन पर ‘दारू फ्री’ ऑफर से मचा बवाल, विरोध के बाद होटल ने मांगी माफी और ऑफर किया रद्द

नया रायपुर:रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार के मौके पर नया रायपुर स्थित IP Club होटल द्वारा चलाए गए एक ऑफर ने विवाद खड़ा कर दिया। होटल ने अपने प्रमोशनल पोस्टर में ‘Buy 1 Get 1 Free’ ऑफर की घोषणा की थी, जिसमें शराब समेत सभी पेय पदार्थ शामिल थे। इस पर स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे हिंदू संस्कृति व परंपरा के खिलाफ बताया।

विरोध के बाद होटल प्रबंधन ने एक सार्वजनिक माफीनामा जारी किया। माफीनामे में कहा गया,

  • “यदि हमारी ऑफर घोषणा से किसी भी व्यक्ति या समाज के किसी वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम हृदय से क्षमाप्रार्थी हैं। हमारा उद्देश्य केवल अपने मेहमानों को विशेष अनुभव और सेवाएं प्रदान करना था, न कि किसी भी पवित्र त्योहार की गरिमा या परंपरा को ठेस पहुंचाना।”

होटल ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में यह ऑफर पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और आगे से किसी भी घोषणा में सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों का ध्यान रखा जाएगा।

स्थानीय संगठनों ने होटल के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में भारतीय परंपरा और त्योहारों की गरिमा का सम्मान होना चाहिए।