छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के तहसील छोटे डोंगर में एक बार फिर नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है। जहां नक्सलियों ने थाना परिसर से महज 500 मीटर की दूरी पर खड़ी ट्रक वाहनों में देर रात आगजनी कर दी है। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहोल बना हुआ है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब देर रात 20 से 30 की संख्या में नक्सली ग्रामीण वेश भूषा में पहुंचे और ट्रक चालकों को पहले तो ट्रक से नीचे उतारा और मोबाइल फोन छीन कर एक तरफ खड़े कर दिया जिसके बाद लौह अयस्क लदे चार ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। ये पूरी घटना नारायणपुर के तहसील छोटे डोंगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित हाई स्कूल के पास घटित हुआ है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली और पुलिस के खुफिया एजेंसियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
नारायणपुर के छोटे डोंगर क्षेत्र में नक्सलियों ने की 4 ट्रकों मे आगजनी। सभी ट्रकें अमदाई खदान से लौह अयस्क ढोने में लगी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। छोटे डोंगर थानाक्षेत्र का मामला :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/hM5Zco4kVI
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) March 31, 2024
वहीं बता दें छोटे डोंगर में आमदई माइंस निको जायसवाल प्राइवेट लिमिटेड की देख रेख में संचालित है । माइंस का विरोध नक्सली हमेशा से करते रहे हैं। नक्सलियों ने पूर्व में कई बार माइंस वाहनों में आगजनी के साथ साथ माइंस वाहनों के लिए चेतावनियां भी जारी करते रहें हैं। पूरे घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहोल बना हुआ है।