रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ जहां ठंड ने दस्तक दे दी हैं तो वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार दिख रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां आज के मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में तापमान में मामूली उतार चढ़ाव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बादल छाए हैं। आज बस्तर संभव के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी अगले 48 घण्टो में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, एमपी में अगले 48 घण्टो में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। मौसम विभाग द्वारा भोपाल इंदौर नर्मदापुरम संभाग में बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। दरअसल, अरब सागर से आ रही नमी के चलते एमपी का मौसम बदलेगा । अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। वहीं, बारिश के कारण प्रदेश के तापमन में भी भारी गिरावट आ सकती है।