Mohammad Siraj: ‘ये क्‍या कर रहे थे सिराज! ओवरथ्रो का चौका खाने के बाद अंपायर से करने लगे बहस’

India vs South Africa 2nd T20I : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान भले ही टीम इंडिया सात विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही हो लेकिन इसके बावजूद एक ऐसा वाक्‍या सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, मैच के दौरान सिराजओवरथ्रो का चौका खाने के बाद अंपायर से जा भिड़े. जिसे किसे ने भी इस वाक्‍ये को देखा वो कुछ पलों के लिए कंफ्यूज हो गया कि आखिर सिराज क्‍या कहने का प्रयास कर रहे हैं.

भारतीय गेंदबाजी के अंतिम ओवरों के दौरान सिराज अटैक पर थे. तभी गेंद और बल्‍ले का संपर्क मिस होने पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने उसे लपककर तुरंत सिराज को दे दिया. नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर खेड़े डेविड मिलर अपनी क्रीज से बाहर थे. वो समझ रहे थे बॉल डेड हो चुकी है और सिराज अब अगली गेंद डालने के लिए जाने वाले हैं. सिराज ने गेंद हाथ में आते ही तुरंत उसे विकेट पर मारने का प्रयास किया. गेंद विकेट पर तो नहीं लगी लेकिन सामने ओवरथ्रो के चौके के लिए चली गई.

https://twitter.com/Cricket58214082/status/1579078957739433985?t=Tl4PLMSNj4zLZkzFdMiVAg&s=19

चौका खाने के बाद सिराज अंपायर के पास पहुंचे और इसे डेड बॉल बताते हुए चौके को निरस्‍त करने के लिए कहने लगे. अंपायर ने उनकी एक ना सुनी. कुछ देर बाद शिखर धवन और मोहम्‍मद सिराज भी वहां पहुंच गए.

मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने मोहम्‍मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के दम पर प्रोटियाज टीम को निर्धारित 50 ओवरों में  सात विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान श्रेयस अय्यर ने शतक जड़कर साउथ अफ्रीकी की टीम के सीरीज जीत के इरादे पर पानी फेर दिया. इशान किशन के पास भी शतक का मौका था. वो महज सात रन से ऐसा करने से चूक गए.

Leave a Reply