Toran Kumar reporter
Gandhi Jayanti 2023: देशभर में आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2023) मनाई जा रही है. इस मौके पर पूरा देश बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बापू के समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की भी जयंती है. पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि दी है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of #GandhiJayanti pic.twitter.com/1kQXt1CJjQ
— ANI (@ANI) October 2, 2023
बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री ने किया ये ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट किया कि गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. उन्होनें आगे लिखा, महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of #GandhiJayanti. pic.twitter.com/9puIJBJD0z
— ANI (@ANI) October 2, 2023
राजघाट पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) आज सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचे. यहां उन्होनें महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) को श्रद्धांजलि अर्पित की. खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी व पार्टी के सांसद, विधायक और जिलों के नेता भी राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
#WATCH | Delhi: Congress President Mallikarjun Kharge pays floral tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat on #GandhiJayanti pic.twitter.com/S7E7dEUc0p
— ANI (@ANI) October 2, 2023