असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की लड़ाई में शरद पवार गुट (Sharad Pawar) को एक बार फिर झटका लगा है. अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने भी अजित पवार गुट (Ajit Pawar) को ही असली NCP माना है. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने अजित पवार गुट के खिलाफ शरद पवार गुट की तरफ से दाखिल अयोग्यता आवेदन को खारिज कर दिया.
Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narwekar decides that Ajit Pawar faction is the 'real NCP' political party. Decision was based on the factor of legislative majority. pic.twitter.com/HH6ab2jDVl
— ANI (@ANI) February 15, 2024
विधायकों को अयोग्य ठहराने की थी मांग
स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सीनियर पवार गुट की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने बीते साल जून में अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी तोड़ने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की थी. स्पीकर ने कहा कि 41 विधायक (आखिरकार) जो शरद पवार के खिलाफ बगावत में अजित पवार के साथ शामिल हुए और नई सरकार बनाने के लिए BJP-शिवसेना के एक विद्रोही गुट में शामिल हुए उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता.
चुनाव आयोग के आदेश का हवाला
स्पीकर ने पिछले हफ्ते आए चुनाव आयोग (ECI) के आदेश का हवाला दिया, जिसने अजित पवार के गुट को ‘असली एनसीपी’ के रूप में मान्यता दी और शरद पवार के पक्ष से पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छीन लिया. बाद में शरद पवार (Sharad Pawar New Party Name) की पार्टी का नाम बदलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार कर दिया गया.