Maharashtra: अहमदनगर में डेमू ट्रेन के 5 कोच में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, देखें Video

महाराष्ट्र में सोमवार को (16 OCT) एक डेमू ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग गई. रेलवे की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 01402 न्यू अष्टी से अहमदनगर डेमू ट्रेन  के 5 डिब्बों में नारायणपुर से नारायनडोहो सेक्शन के बीच आग लग गई.

सभी यात्री सुरक्षित

सेंट्रल रेलवे के PRO ने बताया कि सभी यात्रियों को समय रहते बचा लिया गया और ट्रेन में लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की सूचना तब मिली जब डेमू स्पेशल ट्रेन  वालुंज स्टेशन के पास पहुंची थी.

कैसे लगी आग?
यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बे आग की लपटों से घिरे हुए हैं और उसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं. गनीमत रही कि आग फैलने से पहले ही ट्रेन से सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. समय रहते यात्रियों के ट्रेन से बाहर निकल जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.

Leave a Comment