मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर लोकायुक्त के जारी छापे में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. छापे में अब तक पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 85 लाख कैश मिला है. इसके अलावा 50 लाख कीमत के सोने, चांदी और डायमंड के जेवरात मिले हैं.
लोकायुक्त डीएसपी रविंद्र सिंह के मुताबिक, पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर से 60 किलो की चांदी की सिल्लियां मिली हैं. सौरभ के घर पर लोकयुक्त को 4 एसयूवी भी मिली हैं, जिनमें एक डिस्कवरी जैसी लक्ज़री कार भी शामिल है.
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, सौरभ के घर और दफ्तर से करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेज़ भी मिले हैं. फिलहाल जिनकी जांच जारी है.
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, सौरभ शर्मा को आरटीओ में नौकरी पिता की मौत के बाद साल 2015 में अनुकंपा पर मिली थी, जहां उसने करीब 7 साल नौकरी की थी. इसके बाद सौरभ ने नौकरी से वीआरएस ले लिया और कंस्ट्रक्शन के काम में उतर गया.
You must be logged in to post a comment.