मध्य प्रदेश: अभिनेता संजय दत्त उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए।..Video

मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त आज सुबह यानि गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. यहां उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और उसके साथ ही भगवान की भक्ति में भी लीन नजर आए. इस दौरान कभी संजय दत्त हाथ जोड़कर बाबा महाकाल का ध्यान करते दिखाई दिए. तो कभी तालियां बजाकर भक्ति करते देखे गए

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया- संजय दत्त आज बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने भगवा रंग का धोती कुर्ता पहना था. मंदिर में आते ही वो पूर्ण सादगी के साथ माथे पर जय महाकाल का तिलक लगाकर भस्म आरती में शामिल हुए. नंदी हॉल में बैठकर संजय दत्त ने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी. भस्म आरती मैं बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप को देखकर अभीभूत हो गए.