लखनऊ: बेटा गिरफ्तार, बाप फरार… दोनों ने मिलकर मचाया कत्लेआम? चार बहनों और मां की हत्‍या में नया खुलासा

राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया. आरोप है कि 24 वर्षीय बेटे ने ही अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया. पिता पर भी शक है. घटना के बाद से वो फरार है. वहीं, बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर, हाथ की नस काटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी. लेकिन, मृतकों के गले और कलाई पर मिले चोट के निशान काफी कुछ बयां कर रहे हैं !!
आपको बता दें कि घटना लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है. यहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र निवासी अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था. बीती रात इसी होटल के कमरे में अरशद ने पांचों की हत्या कर दी. बुधवार की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची. हैरत की बात ये रही कि इस दौरान आरोपी अरशद वहीं मौजूद था, जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, होटल के कमरे में 5 लाशें देखकर लोगों की रूह कांप गई !!
मौके पर पहुंची पुलिस टीम

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस वारदात में अरशद के साथ उसका पिता भी शामिल है. फिलहाल, अरशद पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ चल रही है. जबकि, उसका पिता बदर फरार है. बदर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. ये पूरा परिवार आगरा से आया था और लखनऊ के होटल शरणजीत के रूम नंबर- 109 में 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था. कुल सात लोग रुके हुए थे, जिनमें मां और 4 बेटियों की हत्या हुई है !!
बताया जा रहा है कि देर रात बदर और अरशद नए साल के जश्न के लिए खाने-पीने का समान बाहर से लेकर आए थे. ड्रिंक करने की बात भी सामने आ रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पार्टी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक 4 बहनों में से दो नाबालिग हैं. जबकि, दो की उम्र भी 18 और 19 साल ही है !!

होटल का पिछला हिस्सा
मामले में डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? वहीं, फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. विस्तृत जांच एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. 

वहीं, लखनऊ के ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा- 5 लोगों के शव मिले हैं, जिनमें चार लड़कियां और एक महिला है. होटल के कर्मचारियों ने कहा कि वे 30 दिसंबर को यहां आए थे और उनके भाई, पिता भी साथ मौजूद थे. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है !