सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नीतू दाबोदिया गैंग के शार्प शूटर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने लगातार 35-40 राउंड फायर किए और गैंगस्टर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. घटना को सोनीपत के मुरथल स्तिथ गुलशन ढाबे पर अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच कर रही हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सोनीपत की धरती एक बार फिर गैंगस्टर के खून से लाल होती हुई नजर आ रही है. कभी गैंगस्टर नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर रहा सुंदर मलिक और अब शराब कारोबारी मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया. सुंदर पर बदमाशों ने 35 से 40 राउंड फायरिंग की, गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए. सोनीपत पुलिस ने ढाबे पर लगा सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है. बदमाशों का पता करने में जुट गई है.
देखिए सोनीपत में शराब कारोबारी सुंदर मलिक की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या CCTV आया सामने
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) March 10, 2024
मुरथल में ढाबे पर 30 राउंड फायरिंग,पिछले साल ठेके पर चली थी गोलियां
सोशल मीडिया पर भाऊ गैंग ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी
मामला सोनीपत में रविवार सुबह शराब कारोबारी की गोलियां मारकर हत्या… pic.twitter.com/EoI2GgQAiz
बदमाशों ने चलाईं अंधाधुंध गोलियां
काली स्कॉर्पियो में सवार होकर शराब कारोबारी सुंदर मलिक गुलशन ढाबे पर पहुंचा था, वहीं उसका पीछा करते हुए एक होंडा सिटी में तीन बदमाश आए. उन्होंने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. सुंदर मलिक पर 35 से 40 राउंड फायर कर दिए. गोलियां लगने से सुंदर मलिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक पर संगीन अपराधो को अंजाम देने का आरोप था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.
बदमाशों को ढूंढ रही पुलिस
सुंदर पर जिन बदमाशों ने गोलियां चलाई हैं, वो नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं. सोनीपत डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि सोनीपत के गांव सरगथल के रहने वाले शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुंदर यहां पर क्या काम करने आया था. गंभीरता से जांच की जा रही है, सीसीटीवी में होंडा सिटी कार में 2 से 3 बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे है. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. उनकी तलाश की जा रही है. सोनीपत पुलिस की 7 टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा.