अतीक अहमद और अशरफ को 18 सेकेंड में मौत की नींद सुलाने वाले शूटर्स के बारे में जानिए, पुलिस से कहा-‘बड़ा माफिया बनना है’

Toran Kumar reporter.16.4.2023/✍️

माफिया डॉन अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले शूटरों ने नाइन एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल किया.मौके से तीन नाइन एमएम पिस्टल बरामद की गईं है. साथ ही नाइन एमएम कारतूस के 15 खोखे भी बरामद हुए हैं. जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया. उससे एक बात तो तय है कि हत्यारे प्रोफेशनल शूटर थे. जिस तरह से पहली ही गोली अतीक के सिर और अशरफ के चेहरे पर मारी गई, उससे यह भी पता चलता है कि हत्यारे जानते थे कि उन्हें कहां गोली मारनी है.जानकारों का कहना है कि वह चाहते तो सामने से भी गोली चला सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें मालूम था कि सिर्फ सीने या शरीर के अन्य किसी हिस्से में गोली लगने पर दोनों बच भी सकते हैं. इसी वजह से उन्होंने पहली ही गोली सीधे टारगेट पर दागी.

तीनों अपराधियों के बारे में जानिए

अतीक अहमद को गोली मारने वाले तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य, सनी बताए जा रहे हैं. लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य, सनी को पुलिस लाइन में रखकर रातभर पूछताछ हुई. अतीक अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी सनी कासगंज जिले का रहने वाला है. सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद के कातिलों ने पूछताछ में बताया है कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे. इसलिए इस माफिया को मार डाला. शूटरों ने पूछताछ में बताया है कि छोटे-मोटे माफिया नहीं बनना चाहते थे. संवाददाता ने बताया कि पुलिस के बड़े सूत्रों का कहना है कि तीनों आरोपी भी फेमस होना चाहते थे इसलिए वारदात को अंजाम दिए. अतीक अहमद और अशरफ से अपराधियों के संबंधों के बारे में जांच की जा रही है.

18 सेकेंड में उतारा मौत के घाट

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को महज 18 सेकेंड के भीतर मौत की नींद सुला दिया गया. शूटरों ने दोनों के पुलिस जीप से उतरने के 32वें सेकंड में पहली गोली दागी. इसके बाद लगातार कुल 20 गोलियां दागीं और 50वें सेकंड तक माफिया भाइयों का काम तमाम हो चुका था. अतीक व अशरफ को 10.36 मिनट पर लेकर पुलिस कॉल्विन अस्पताल के गेट पर पहुंची. 10.37 मिनट और 12 सेकंड पर दोनों पुलिस जीप से नीचे उतर चुके थे.इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल के भीतर जाने लगी. ठीक 32वें सेकंड यानी 10.37 मिनट और 44 सेकंड पर शूटरों ने पहली गोली दागी. इसके बाद ताबड़तोड़ 20 राउंड फायर अतीक और अशरफ को निशाना बनाकर किए गए. 18 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर शूटर अपने मकसद में कामयाब हो चुके थे. 10.38 मिनट और 02 सेकेंड पर अतीक और अशरफ दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर लुढ़के पड़े थे और उनके शरीर बेजान हो चुके थे.

अफवाह पर ध्यान न दें लोग

अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी ने सीनियर अधिकारियों के साथ देर रात मीटिंग की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.  मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखा जाए. सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे. सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply