
केदारनाथ :- बड़ा हादसा टला, एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग।
केदारनाथ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एम्स ऋषिकेश की एक एयर एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी दिक्कत आने के बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल सुरक्षित लैंडिंग की। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि एम्बुलेंस से जुड़े तकनीकी स्टाफ द्वारा भी जांच की जा रही है।