कांकेर पुलिस: शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कांकेर पुलिस द्वारा लगातार पैदल गश्त, बाइक पेट्रोलिंग एवं सूचना के आधार पर अभियान चलाया जा रहा है।
लोक स्थानों पर अड्डेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों, नशे की लत में संलिप्त व्यक्तियों, जुआरियों एवं उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
शीतला पारा, टिकरापारा, भवानी चौक, बरदेभांट, कृषि मंडी, सिंगारभाठ सहित अन्य संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में शहर में सघन पेट्रोलिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
द मोबाइल सूचना के आधार पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा भंडारीपारा, मनकेशरी, गोविंदपुर, आमापारा, भवानी चौक, संजय नगर, एम.जी. वार्ड एवं टिकरापारा क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपीगण:
- कमलेश पटेल (39) – मनकेशरी
- रामस्वरूप यादव (50) – मनकेशरी
- गिरधारी प्रधान (38) – भंडारीपारा
- बबलू सोरी (20) – अघननगर
- विमल दुबे (26) – अघननगर
- रोहन पोया (23) – ग्राम डुमाली
- दीपचंद देवांगन (22) – ग्राम सरंगपाल
- नितेश सिन्हा (19) – ग्राम सरंगपाल
- आवेश रज़ा (26) – लट्टीपारा
- उमन कावड़े (18) – शांतिनगर
- शिव कुमार रिगरी (42) – ठेलकाबोड़
- लव नेताम (26) – झुनियापारा
इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम, जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर माननीय कार्यपालक दंडाधिकारी कांकेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से जेल वारंट जारी कर सभी को जिला जेल कांकेर भेजा गया।