Kaithal: क्यों कोर्ट ने वर्दी में SHO के भेजा जेल, हिरासत ने पुलिस महकमे में मचाई हलचल

हरियाणा के कैथल की विशेष अदालत ने गुरुवार को स्टेट ऑफ हरियाणा बनाम गौरव केस की सुनवाई के दौरान सभी को हैरान कर दिया. अदालत ने जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को बार-बार गैरहाजिर रहने पर एक घंटे तक कोर्ट परिसर में बने बक्शीखाना में रखने का आदेश दिया.

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश मोहित अग्रवाल की अदालत ने आदेश दिया कि इंस्पेक्टर को वर्दी सहित साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक हिरासत में रखा जाए. बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में रोष देखने को मिला. पुलिसकर्मियों का कहना है कि अदालत की नाराजगी अपनी जगह सही हो सकती है, लेकिन तरीका अपमानजनक था.

इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्तमान में सिरसा जिले के बड़ाबूढ़ा थाने में एसएचओ के रूप में तैनात हैं. उन पर आरोप है कि वह गवाही के लिए कई तारीखों पर अदालत में पेश नहीं हुए. इसी कारण 29 अगस्त को अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

इंस्पेक्टर को वर्दी एक घंटा हिरासत में रखा गया

एस्कॉर्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पहले नायब कोर्ट और फिर कोर्ट रीडर व पीपी ने इंस्पेक्टर को सलाखों में डालने के लिए कहा. जब लिखित आदेश मांगा गया तो किसी के पास नहीं था. करीब एक घंटे बाद जब लाइव कोर्ट से आदेश आया तब उन्हें अदालत में पेश किया गया. यह केस 2021 में गांव कक्हेड़ी में हुई एक हत्या से जुड़ा है. इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में चर्चा है और कई पुलिसकर्मी इसे अधिकारी का अपमान बता रहे हैं.