जयपुर में झोटवाड़ा एलिवेटेड का लोकार्पण आज: अंबाबाड़ी नाले से झोटवाड़ा पुलिया के टी-पॉइंट तक के एक फेज को धारीवाल करेंगे वर्चुअल उद्घाटन करके शुरू ।

Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

जयपुर में चौमूं पुलिया सर्किल (राव शेखाजी सर्किल) पर ट्रैफिक जाम से लोगों को कल से कुछ हद तक निजात मिलेगी। यहां बन रही एलिवेटेड रोड के एक हिस्से का 5 अक्टूबर को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल लोकार्पण करेंगे। जबकि दूसरे हिस्से का काम अभी अधूरा है, जिसे जल्द पूरा करके शुरू किया जाएगा। चुनाव आचार संहिता कभी भी लग सकती है, ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करके जनता को लुभाने का प्रयास कर रही है। हालांकि ये प्रोजेक्ट अभी अधूरा है, लेकिन विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स को लुभाने के लिए इस अधूरे प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जा रहा है।

दिसंबर 2020 तक हो जाना चाहिए था पूरा प्रोजेक्ट :
शिलान्यास के समय इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर 2020 रखी गई थी। उस समय
इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए 166.73 करोड़ रुपएकी लागत आने का अनुमान जताया था। लेकिन इस प्रोजेक्ट का काम ही देरी से शुरू हुआ। इस एलिवेटेड प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट के बीच आ रहे 642 मकान या दुकान को शिफ्ट करने में बहुत समय लगा, जिसके कारण प्रोजेक्ट देरी से शुरू हुआ।

jaipurbreakingnews

jaipur #jaipurcity #jaipurnews #jaipurtravel #jaipurtraffic #jaipurdiaries #jaipurite #jaipurpinkcity #pinkcity #jhotwarajaipur #jhotwara #sikarroad #vidhyadharnagarjaipur #vidhyadharnagar #chomu #khatipura #rajasthannews #rajasthan

Leave a Reply