Jharkhand Police:ब्राउन शुगर खरीदी बिक्री करने वाले को चार आरोपी को किया गिरफ्तार।

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा
थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बरररोल की ओर से मोटरसाइकिल पर ब्राउन शुगर लाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला अजीत कजूर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इसी दौरान ग्राम भाटियाल मुख्य सड़क एनएच 49 स्थित वृंदावन होटल के पास छापामारी दल ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन चारों व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर चारों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चंदन खटुआ, राकेश कुमार षण्ड, राजा रजक और अंशु मिश्रा बताया.