ISIS का इंडिया चीफ हारिश फारुकी गिरफ्तार, असम पुलिस ने धुबरी में दबोचा

असम पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए असम के धुबरी में इस्लामिक इंडिया (आईएसआईएस) के इंडिया हेड हारिस फारूकी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। हारिस फारूकी और अनुराग सिंह उर्फ रेहान को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब दोनों बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

असम पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर आधिकारिक जानकारी दी। खुफिया इनपुट के आधार पर पार्थसारथी महंत, आईपीएस, आईजीपी (एसटीएफ), कल्याण कुमार पाठक, एपीएस, अतिरिक्त एसपी, एसटीएफ और अन्य रैंकों के तहत एसटीएफ टीम को नियुक्त किया गया, जिसने यह सफलता हासिल की।

कौन है हारिस फारूकी, एनआईए और यूपी पुलिस को भी थी तलाश

हारिस देहरादून के चकारता का निवासी है। वहीं, रेहान पानीपत में रहता है। रेहान की पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है। रेहान का असली नाम अनुराग सिंह है, जिसने इस्लाम अपना लिया है।

हारिस फारूकी कई बार अपने नाम बदल चुका है। इससे पहले वह हरीश अजमल फारुखी और अजमल फारूकी नाम से भी ठिकाने बदल चुका है।

दोनों पर आरोप है कि उन्होंने भारत में कई स्थानों पर युवाओं को गुमराह कर भर्ती करने की कोशिश की। ये आतंकी फंडिंग जुटाते थे और आतंकी साजिशों पर काम करते थे।

दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस, लखनऊ में कई मामले लंबित हैं। अब दोनों आरोपियों को एनआईए को सौंपा जाएगा।

कैसे पकड़ा गया आईएसआईएस का इंडिया हेड

एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि भारत में आईएसआईएस के दो शीर्ष नेता बांग्लादेश में डेरा डाले हुए हैं। ये अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए असम के धुबरी सेक्टर से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे।

सूचना मिलने पर 19 मार्च की शाम टीम धुबरी के लिए रवाना हुई। अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया। आखिरकार 20 मार्च की सुबह लगभग 4.15 बजे दोनों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद धर्मशाला इलाके में पाया गया।

Leave a Reply