UP के जिला संभल में दिव्यांग व्यक्ति दरियाब की 51 लाख रुपए की 5 बीमा पॉलिसी कराई गईं। फिर दारू पिलाकर उसको गाड़ी से कुचला गया।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति दरियाब की 51 लाख रुपये की पांच बीमा पॉलिसी कराई गईं। इसके बाद उसे शराब पिलाकर गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई। जब वह नहीं मरा, तो सिर पर हथौड़े से वार किए गए। यह साजिश इसलिए रची गई ताकि उसकी मौत के बाद बीमा राशि का क्लेम किया जा सके।

आरोपियों ने इसे रोड एक्सीडेंट दिखाने की योजना बनाई थी, जिसमें वे शुरू में सफल रहे। लेकिन जब पांचों पॉलिसी एकसाथ क्लेम के लिए पहुंचीं, तो इंश्योरेंस कंपनियों की जांच में सच सामने आ गया। पुलिस ने बैंक के पॉलिसी एडवाइजर पंकज राघव, हरिओम सिंह, विनोद और प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है।