राजधानी रायपुर मैं पहले रौब फिर माफी…युवक ने हथियार के साथ रील्स बना वीडियो किया पोस्ट, पुलिस ने सिखाया पाठ

Toran Kumar reporter.18.4.2023/✍️

Raipur.राजधानी में आए दिन युवक अपना रौब दिखाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। वहीं इसके उलट पुलिस भी ऐसे युवकों पर न केवल कड़ी निगरानी रख रही है, बल्कि उनपर प्राथमिकता से कार्रवाई कर रही है। भविष्य में दोबारा ऐसा न करें इसके लिए पुलिस ऐसे युवकों को कड़ी चेतावनी दे रही है। साथ ही उनके द्वारा पोस्ट किए गए ऐसे वीडियोज को इंटरनेट मीडिया से हटवा रही है। पुलिस ने केवल उनपर कार्रवाई कर रही है साथ ही उन्हें पकड़कर थाने ला रही है और बाद में इनके थाने में माफी मांगते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर रही है। ताकि अन्य व्यक्ति सबक लें और इसे न दोहराएं।

ऐसा ही एक ताजा मामाल फिर सामने आया है, जहां एक युवक ने हथियार के साथ वीडियो पोस्ट किया है। उस युवक ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। जिसमें वह यह कहता दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी हर वक्त हमारा पीछा करती है, किसी को लेटा न दे इस बात से सरकार भी उससे डरती है। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। इसके कुछ सेकेंड बाद आप वीडियो में उस बदमाश को कान पकड़ कर उठक बैठक करते हुए देख सकते हैं। जिसे रायपुर पुलिस ने वीडियो बना कर अपलोड किया। वीडियो के पहले पार्ट में तो यह पूरे रौब में पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर के साथ है और वीडियो के दूसरे हिस्से में कान पकड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस ऐसे युवकों पर कार्रवाई कर चुकी है। सोशल मीडिया में खुद को डान, किंग, सी जी किंग, रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय आदि अनेक नामों से प्रोफाइल बनाकर घातक हथियार, चाकू, पिस्टलनुमा लाइटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ वीडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर अपने आईडी में प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गईं है।

Leave a Reply