UP के मेरठ मे पुलिस ने जिस्म फरोशी की शिकायत पर एक साथ 4 स्पा सेंटर्स पर छापे मारे तो यहाँ 20 से ज्यादा लड़कियां व कई ग्राहक मिले। यहाँ से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आई।

UP के मेरठ मे पुलिस ने जिस्म फरोशी की शिकायत पर एक साथ 4 स्पा सेंटर्स पर छापे मारे तो यहाँ 20 से ज्यादा लड़कियां व कई ग्राहक मिले। यहाँ से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आई। फोन मे आपत्तिजनक वीडियो भी मिली।

मेरठ के स्किन साल्यूशन पर सेंटर के मालिक ललित व आइशा खान,रोज वाटर विला सेंटर मे रेखा, ए-वन स्टूडियो मे तब्बसुम,शालिनी शर्मा और अमजद, शापरिक्स मॉल मे युवा युनिसेफ फैमिली साल्यूशन स्वामी सतेंद्र व उसकी पत्नि शाइस्ता निखत अपने अपने सेंटर का संचालन कर रहे थे। पुलिस लिखपढ़ी के बाद बड़ा खुलासा करेंगी।