Sonu Kumar reporter
दुर्ग के भिलाई शहर से एक खौफनाक घटना की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भिलाई के छावनी क्षेत्र में हत्या के एक आरोपी ने बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई का यह वीडियो अब दो दिन बाद जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी युवक को तब तक डंडे से मारता नजर आ रहा है जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
बता दें कि घटना 29 मार्च की रात सुभाष चौक इलाके की बताई जा रही है। युवक का नाम कपनू और पीटने वाले आरोपी का नाम कुमार बताया जा रहा है। कपनू को उसके दोस्त ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। आरोपी कुमार ने कपनू को सड़क पर पटक दिया और डंडे से पीटता रहा। कपनू की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग खिड़की और दरवाजे से देखते रहे, लेकिन कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
#छत्तीसगढ़ के #दुर्ग #जिले में:बीच #सड़क #युवक को #डंडे से पीट-#पीटकर किया #अधमरा, सोशल #मीडिया पर #वायरल हुआ #वीडियो…@PoliceDurg #Police pic.twitter.com/YQGsLJy6bT
— Rkhulasa (@RkhulasaC) April 1, 2024
जब आरोपी चले गए तब कपनू को उसके दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी कुमार हत्या का आरोपी है और कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा है वही मार खाने वाला कपनु भी आदतन बदमाश है और कई चोरियों में शामिल रहा है।