छत्तीसगढ़ में टीचर ने 7वीं के छात्रों को पीटा…VIDEO:टीचर ने 7वीं के छात्रों को बेरहमी से पीटा, डंडे के निशान, परिजन ने सख्त कार्रवाई मांगी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक शिक्षक ने 4 छात्रों की डंडे से बेरहमी से पिटाई की है। बताया जा रहा है कि सवालों के जवाब याद न कर पाने की वजह से सजा दी है। शरीर पर डंडे के निशान उभर गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक पीयूष वर्मा ने 7वीं कक्षा के छात्र से प्रश्न पूछे थे, लेकिन वह जवाब नहीं दे सका। इससे टीचर गुस्से में आ गया। डंडे से उसको जमकर पीटा। उसके परिजनों ने बताया कि, पिटाई के कारण उसके शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं। बच्चा स्कूल जाने से भी डर रहा है।

परिजनों ने अधिकारियों से की शिकायत

7वीं के बच्चे से मारपीट के बाद उसके पिता ने प्राचार्य, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के पास शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, परिजनों और समाज के लोगों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही परिजनों ने कहा कि बच्चे ठीक से चल नहीं पा रहे हैं, उनको चलने में दिक्कत आ रही है। शरीर के कई हिस्सों में सूजन है। परिजनों ने बच्चे का वीडियो भी बनाया है। पैरों पर पिटाई के निशान दिख रहे हैं।

शिक्षक ने मांगी माफी

मामले में छात्रों की पिटाई करने वाले शिक्षक पीयूष वर्मा का कहना है कि, मैंने 5-6 महीने पहले छात्रों से कुछ सवाल पूछे थे, लेकिन जब जवाब मांगा तो छात्र जवाब नहीं दे पाए। मैंने उन्हें अपने बच्चे समझकर पीटा है। कोई व्यक्तिगत मामला नहीं था। मैं परिवार और शिक्षक संघ से माफी मांगता हूं।

शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

स्वामी आत्मानंद स्कूल रघुनाथनगर के प्रिंसिपल महेश कुमार प्रजापति का कहना है कि, शिक्षकों को इस तरह बच्चों के साथ व्यवहार करना सही नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैंने चेतावनी भी दी थी, इस तरह की कृत्य न करें। शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।